Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट के 45 वें चीफ जस्टिस होंगे विपुल एम पंचोली, 21 जुलाई को राज्यपाल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ

Patna High Court News : न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली पटना हाईकोर्ट के 45 वें चीफ जस्टिस होंगे. 21 जुलाई को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.....पढ़िए आगे

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट के 45 वें चीफ जस्टिस ह
पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। कल 17 जुलाई, 2025 को पटना हाई कोर्ट की ओर से उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया है। 

उन्होने पटना  हाई कोर्ट के तत्कालीन  चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये जाने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप जस्टिस आशुतोष कुमार ने कार्यभार संभाला,जिस पद पर वे अबतक कार्य कर रहे थे।

उनके लिए नये परिसर में बने शताब्दी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। संभावना है कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस  के रूप उन्हें  में 21 जुलाई, 2025 शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

संभावना है कि उसी दिन 21जुलाई, 2025 को पटना हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली भी पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करेंगे। संभावना है कि 21जुलाई ,2025 को  राजभवन में  राज्यपाल उन्हें पद  और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।