Patna University : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतदान खत्म, वोटों की गिनती शाम 5 बजे से, इन उम्मीदवारों में मुख्य मुकाबला

Patna University : पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. शाम 5 बजे से मतो की गिनती शुरू होगी जिसके बाद विजेताओं का नाम घोषित होगा.

Patna University student union election
Patna University student union election - फोटो : news4nation

Patna University : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित मतदान अवधि में पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह से मतदान किया. दोपहर एक बजे तक 42.62 प्रतिशत मतदान हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के 5 प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं. अब मतों की गिनती शाम 5 बजे से होगी. 


वहीं दोपहर 1.30 बजे तक हुए मतदान में पटना कॉलेज में 820, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ- 128, फैकल्टी ऑफ साइंस- 365, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज- 275, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 598, मगध महिला- 1110, आर्ट कॉलेज- 48, पटना वीमेंस कॉलेज- 2209, पटना साइंस कॉलेज- 365, वाणिज्य महाविद्यालय- 395, बीएन कॉलेज- 789, पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 96, वीमेंस ट्रेनिंग कोल्वेज- 116 वोट डाले गए. 


शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. वरीय पुलिस अधिकारियों ने खुद पूरे मतदान पर नजर रखी. सभी कॉलेजों के गेट पर पुलिस की तैनाती रही. वहीं वोटिंग के लिए 14 बूथ बनाए गए और सभी जगह 6 बैलेट बॉक्स रखे गए. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रंग के बैलेट पेपर रहे  जिसमें मतदाता छात्रों ने उम्मीदवार के नाम के आगे क्रॉस का निशान लगाकर पर्ची बॉक्स में डाला. शाम 5 बजे मत गणना कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्ट कॉलेज में होगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


अध्यक्ष के लिए इनमें टक्कर

कुल छह पदों के लिए हो रहे चुनाव में अध्यक्ष का पद बेहद अहम है जिस पर कुल 7 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. अध्यक्ष पद पर छात्र RJD से प्रियंका कुमारी, AIDSO से लक्ष्मी कुमारी, DISHA से ऋतिक रोशन, NSUI से मनोरंजन राजा, AISA से विश्वजीत कुमार, ABVP से मैथिली मृणालिनी और इंडिपेंडेंट से धीरज कुमार उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फैसला छात्रों ने किया है. 

Editor's Picks