Bihar Voter List: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से गायब है? अब भी है मौका, बिहार में इस दिन लगेंगे कैंप, मौका नहीं चूकें

Bihar Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चढ़ चुका है और अब मैदान में उतर रही है सबसे बड़ी ताकत मतदाता सूची। घर-घर सत्यापन के बाद नई ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होगी।...

Bihar Voter List
बिहार में वोटर लिस्ट सुधार अभियान, नाम कटने पर करें दावा- फोटो : social Media

Bihar Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चढ़ चुका है और अब मैदान में उतर रही है सबसे बड़ी ताकत मतदाता सूची। घर-घर सत्यापन के बाद नई ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होगी। यही से शुरू होगी वह निर्णायक कवायद, जिसमें हर नागरिक अपने मताधिकार को पक्का करेगा और हर चूक पर सवाल उठाएगा। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए। यही है असली लोकतंत्र का लिटमस टेस्ट।

अगर किसी मतदाता का नाम कट गया है, विवरण गलत है या पता बदलना है—तो घबराइए नहीं, 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति का पूरा मौका मिलेगा। इस एक महीने की अवधि में राज्यभर में विशेष कैंप लगाए जाएंगे—प्रखंड सह अंचल कार्यालयों से लेकर शहरी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के अंचल कार्यालय हर जगह लोकतंत्र का काउंटर खुलेगा। समय तय और तगड़ा: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, सोमवार से रविवार, बिना अवकाश, लगातार सेवा।

यह सिर्फ औपचारिकता नहीं, मिशन मोड का ऑपरेशन है। हर कैंप में संबंधित जिले का कोई भी मतदाता आवेदन कर सकेगा, और हर आवेदन की पावती अनिवार्य रूप से दी जाएगी—यानी आप की आवाज दर्ज होगी और उसका रिकॉर्ड भी। आवश्यक दस्तावेज़ और तस्वीर वहीं जमा की जा सकती है, ताकि प्रक्रिया तेज हो। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए तो खास इंतजाम बूथ लेवल ऑफ़िसर  घर-घर जाकर आवेदन लेंगे। यह सिर्फ सुविधा नहीं, मताधिकार की गरिमा का सम्मान है।

ड्राफ्ट सूची में नाम शामिल न हो पाया? स्थानांतरण या संशोधन चाहिए? अब बहाने नहीं कागज तैयार रखिए, कैंप में पहुँचिए, और अपने वोट का भविष्य सुरक्षित कीजिए। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं; मतलब व्यवस्थाएँ पुरानी व्यवस्था के अतिरिक्त होंगी, ताकि भीड़ नहीं, समाधान बढ़े।