नवादा में चुनावी सर गर्मी चरम पर, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, मतदाताओं से मिलकर मांगा समर्थन, लहर बदलेगी नवादा विधानसभा की फिजां- डॉ अनुज

नवादा में चुनावी सर गर्मी चरम पर, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

Nawada - जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही नवादा विधानसभा में चुनावी सर गर्मी तेज होते जा रही है। इसी कड़ी में नवादा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के विधायक प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के द्वारा कई क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। 

न्यू एरिया में चंद्रवंशी समाज के साथ बैठक किया गया जहां बैठक के दौरान सभी चंद्रवंशी समाज ने एकजुट होकर अनुज सिंह के लिए हुंकार भर दिया है। वहीं  पूर्णाडीह, मुशनबीघा, रतनपुर,कुरमा, ननौरा, शिवदयाल बीघा, मोहद्दीनपुर,साहेब चक, मिर्जापुर का भ्रमण कर मतदाताओं से मिलकर जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क यात्रा में कई जगहों पर स्थानीय नागरिकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। 

 डॉ अनुज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा को राजनीतिक स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे और इसके लिए हमें केवल आप तमाम जनता जनार्दन का साथ चाहिए। आप एक बार मतदान करने से पहले इस बात को जरूर सोचें कि आपके पास कौन ऐसा प्रत्याशी हैं जो कि एक से दो बार आकर आपकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। जो जनता को मूर्ख बनाकर 5 वर्ष में केवल एक बार अपना चेहरा दिखाने के लिए आपके बीच आते हैं वैसे लोगों को कुर्सी से नीचे उतारने का काम करें। 

चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखता ।असली जीत तो जनता के हाथों में होती है। आज आप जिस तरह से सभी जाति ,धर्म के लोग एक साथ होकर हमारा साथ देने के लिए साथ चल रहे हैं, ठीक उसी तरह आप अधिक से अधिक लोग हमें मतदान कर व्यवस्था बदलने का काम करेंगे। भ्रष्टाचार से अपने क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए पिछले तीन से चार दशकों में के दरमियान में नवादा में जो बदलाव नहीं देखने को मिला है वह इस बार देखने को मिलेगा।

जनता को मूर्ख बनाकर ठगने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखा देंगे। फिर सभी गांव में ज्यादा कर शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को हथियार बनाकर समर्थन मांगते दिख रहे थे।पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ हजारों समर्थक उनके साथ चलकर इंकलाबी नारा के साथ आवाज को बुलंद कर रहे थे। जिस तरह से उनकी संपर्क यात्रा में मतदाताओं का समर्थन देखने को मिल रहा है उसे साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव में नवादा की तस्वीर बिल्कुल नए रूप से सामने आने वाली है। जनसंपर्क यात्रा में उनके चाहने वाले स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित होकर मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हुए थे।