Patna highcourt - जज बनने पर पटना हाईकोर्ट के चार सीनियर अधिवक्ताओं के लिए स्वागत समारोह का हुआ आयोजन, नए जस्टिस के सामने रखी वकीलों की समस्याएं

Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से बने जज जस्टिस आलोक कुमार सिन्हा , जस्टिस सौरेंद्र पाण्डेय ,जस्टिस सोनी श्रीवास्तव और जस्टिस अजीत कुमार के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

Patna highcourt - जज बनने पर पटना हाईकोर्ट के चार सीनियर अधि

Patna - पटना हाईकोर्ट में  अधिवक्ता कोटे से बने जज जस्टिस आलोक कुमार सिन्हा , जस्टिस  सौरेंद्र पाण्डेय  ,जस्टिस  सोनी श्रीवास्तव और जस्टिस अजीत कुमार के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बिहार स्टेट बार काउंसिल भवन के ब्रज किशोर सभागार मे ये समारोह आयोजित किया गया।

 समारोह का आयोजन  पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता समन्वय समिति ने किया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी ने किया।

इस समारोह  में अधिवक्ता समन्वय समिति के सदस्यों के द्वारा नियुक्त न्यायाधीशों के साथ-साथ बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा,  सदस्य योगेश चंद्र वर्मा  का स्वागत शाल और फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया।

इन जजों व अधिवक्ताओं का यहीं मानना है कि  बार और बेंच का सहयोग दोनों के लिए जरूरी है।समारोह  में उपस्थित  विशिष्ट अतिथियों ने अधिवक्ताओं की समस्याओं की ओर नव नियुक्त न्यायाधीशों का ध्यान आकृष्ट किया ।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं  के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं ,जिनका निदान न्यायाधीशों के बिना सहयोग के नहीं हो सकता है। इसके लिए अधिवक्ताओं द्वारा पहल   भी किया जाता रहा है।

समारोह  में उपस्थित बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि बिहार स्टेट बार काउंसिल के जिस   ब्रजकिशोर सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है ,उसी ब्रजकिशोर प्रसाद के परिवार की एक सदस्य हाईकोर्ट के जज के रूप में इस समारोह में उपस्थित है।यह उनके लिए गौरव का पल है।

इस अवसर पर बिहार बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा,  काउंसिल के सदस्य योगेश चंद्र वर्मा , सूर्य देव यादव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे