Caste Census - देश में जातीय गणना कराने के फैसले पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग और उपेंद्र कुशवाहा
Caste Census - देश में जातीय गणना कराने के फैसले का बिहार एनडीए के नेताओं ने स्वागत किया है।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी

Patna - जातीय गणना कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब अगले साल होनेवाले जनगणना के साथ जातीय गणना भी कराई जाएगी। केंद्र के इस फैसले का बिहार एनडीए ने भी स्वागत किया है। सीएम नीतीश कुमार ने इससे योजनाओं को बनाने में सहूलियत मिलेगी। वहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ मांग करते हैं,लेकिन दशकों तक इसे पूरा नहीं होने दिया।
नीतीश कुमार ने लिखा - योजनाओं को बनाने में मिलेगी मदद
जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है। जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएँ बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन तथा धन्यवाद।
देशहित में लिया सही फैसला – चिराग पासवान
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातीय आधारित जनगणना को मंजूरी देकर देशहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मेरी और मेरी पार्टी की एक लंबे अरसे से मांग रही थी कि देश में जातीय आधारित जनगणना कराई जाए , आज इस मांग को स्वीकृति मिल चुकी है। इसको लेकर मैं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। पिछले कुछ वर्षों में जातीय जनगणना को लेकर मेरे और केंद्र सरकार के बीच कई भ्रांतियां फैलाई गईं। आज का निर्णय इन सभी अफवाहों का स्पष्ट जवाब है। केंद्र सरकार का यह कदम देश के समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा। जातीय जनगणना से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी। इससे वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में ठोस जानकारी और आधार मिलेगा।
जातीय जनगणना का राग अलापनेवालों को मिला सबक – जीतन राम मांझी
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक व अत्यंत स्वागत योग्य है! यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ किया नहीं। जो लोग मोदी सरकार की नीयत पर शक करके जाति जनगणना के मुद्दे पर दिन रात राजनीति करते थे वो अब कौन सा नया पैंतरा अपनाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ऐतिहासिक फैसला
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार की कैबिनेट द्वारा "जातिगत जनगणना" कराने का निर्णय ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। RLM की राजनीतिक मंथन शिविर में सर्वसम्मति से इसका निर्णय लिया गया था। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी समर्पित साथियों और बिहार सहित देशभर के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, मजलूमों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी कैबिनेट को जितना धन्यवाद दिया जाए वह कम होगा। देश के दबे-कुचले व शोषित समाज के विकास की दिशा में भारत सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।
आजादी के बाद पहली बार देश में होगा जातीय गणना – दिलीप जायसवाल
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना करवाने का निर्णय स्वागत योग्य है। आजादी के बाद यह पहली बार है, जब सरकार ने आंकड़ों के माध्यम से समाज की वास्तविक संरचना को जानने और उसी आधार पर योजनाएं बनाने का निर्णय लिया है। यह देश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को और अधिक संतुलित व मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने आज तक सिर्फ जातियों के तुष्टीकरण की राजनीति की है, वहीं दूसरी ओर मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ भारत के सामाजिक उत्थान में जुटे हैं।