Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार में कब कब हुए दो चरण में विधानसभा के चुनाव, राज्य के पहले चुनाव से लेकर अभी तक की देखिये लिस्ट

Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार में दो चरण में चुनाव का ऐलान किया गया है. लेकिन राज्य में इसके पहले भी दो चरण में चुनाव कराये गए हैं.....जानिए कब

Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार में कब कब हुए दो चरण में वि
दो चरण में चुनाव - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार राज्य में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे, जिनकी तारीखें 6 नवंबर और 11 नवंबर निर्धारित की गई हैं। हालांकि, बिहार में दो चरणों में चुनाव होना कोई नई बात नहीं है। राज्य के चुनावी इतिहास को देखें तो यहां मतदान एक चरण से लेकर छह चरणों तक में भी आयोजित हो चुका है।

बिहार के चुनावी इतिहास पर एक नज़र

बिहार विधानसभा के 1952 से लेकर 73 सालों के इतिहास में चुनाव के चरण बदलते रहे हैं। सबसे लंबा चुनाव बिहार में 1952 में हुआ था, जो 21 दिनों तक चला। वोटिंग 4 से 24 जनवरी के बीच हुई थी। वहीँ एक चरण में 1969 में पहली बार मध्यावधि चुनाव हुआ था, तब एक ही दिन मतदान कराया गया था। इसके अलावा, 1980 (31 मई) और 1990 (27 फरवरी) में भी वोटिंग एक ही चरण में हुई थी। जबकि 1952, 1957 (16 दिनों में) और 1985 में भी चुनाव दो चरणों में कराए गए थे।

चार चरण में चुनाव

1962 (18, 21, 23 और 25 फरवरी) और 1967 (15, 17, 19 और 21 फरवरी) में मतदान चार चरणों में संपन्न हुआ था। 1967 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए गए थे। वहीँ बिहार में अब तक 5 बार राष्ट्रपति शासन के दौरान भी विधानसभा चुनाव कराए गए हैं।

चुनावी प्रक्रिया

दरअसल दो चरणों में होने वाला यह चुनाव बिहार की लंबी चुनावी परंपरा का हिस्सा है, जहां समय और प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार मतदान के चरणों में बदलाव होता रहा है।