बिहार कैडर के IPS की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश!
बिहार कैडर के एक युवा IPS अधिकारी की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, गोपनीय रखने की कवायद
बिहार कैडर के एक आईपीएस (IPS) अधिकारी की पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश करने की ख़बर सामने आने के बाद पुलिस महकमे और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। चूंकि यह मामला एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी से जुड़ा है, इसलिए इसे सार्वजनिक होने से रोकने के लिए आनन-फानन में व्यापक गोपनीयता बरती गई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तमाम वरीय अधिकारी और पूरा महकमा इस मामले को दबाने में सक्रिय हो गया। सिर्फ 2-3 थानेदारों की उपस्थिति और एसएसपी की जानकारी में डाक्टर की निगरानी में समुचित ईलाज के बाद युवा आईपीएस अधिकारी को सपरिवार तत्काल छुट्टी पर रवाना कर दिया गया।
आवास पर ही हुआ इलाज
एक बेहद उच्च पदस्थ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की पडोसी राज्य के निवासी युवा आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पारिवारिक और निजी कारणों से यह कदम उठाने का प्रयास किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें तत्काल किसी सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती करने के बजाय, कथित तौर पर एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में आवास पर ही समुचित इलाज की व्यवस्था की गई। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा इस संवेदनशील मामले को गोपनीय रखने के हर संभव प्रयास किए गए हैं।