नवादा में युवक को ससुराल बुलाकर मार डाला, पत्नी पर अवैध संबंध में हत्या का आरोप
Bihar Crime - शादी के छह महीने बाद ही युवक की ससुराल में हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि पत्नी का किसी दूसरे से अवैध संबंध था।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुलदीप यादव के 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परिवार ने जितेंद्र की पत्नी पर अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया है कि जितेंद्र की शादी छह महीने पहले नारदीगंज प्रखंड के बहोरि बीघा गांव में हुई थी।
विजयदशमी के दिन उसकी सास और पत्नी ने उसे फोन कर ससुराल बुलाया था। जितेंद्र जब ससुराल पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई। पत्नी को रात में मिला भी, जिसके बाद दोनों घूमने भी गए थे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र की गला दबाकर हत्या की गई है। परिवार का कहना है कि पत्नी और सास ने ही उसे फोन करके बुलाया था और इस घटना को अंजाम दिया।
मृतक के पिता ने अपनी ही बहू पर अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।
नारदीगंज पुलिस ने परिवार से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। मृतक के परिजन के द्वारा बताया गया कि शादी की 6 महीना के बाद विवाद बढ़ गया। 6 महीना पहले ही शादी हुई थी और अब बेटा की हत्या कर दी गई है। गला दबाकर हत्या करने की बात कही गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से या खुलासा होगा की हत्या कैसे हुई है। अवैध संबंध के मामला पर भी आवेदन मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच करेगी।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा