LATEST NEWS

Bihar Crime News : मोकामा में चार दिनों के भीतर पुलिस ऑटो लूटकांड का किया खुलासा, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट का वाहन और नौ मोबाइल किया बरामद

Bihar Crime News : मोकामा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ ऑटो लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मोकामा में चार दिनों के भीतर पुलिस ऑटो लूटकांड का किया खुलासा, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट का वाहन और नौ मोबाइल किया बरामद

PATNA : मोकामा पुलिस ने महज चार दिनों के अंदर ही ऑटो लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में छह लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार सभी लुटेरे तीन जिलों के हैं। बताया जाता है कि मोकामा बाईपास में पिछले तीस जनवरी को सरमेरा से हाथीदह के लिए ऑटो रिजर्व किया गया था। 

मोकामा बाईपास पहुंचने पर चालक को मारपीट कर लुटेरों ने भगा दिया और ऑटो को बेगूसराय में बेच दिया गया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मोकामा पुलिस ने तफ्तीश की और सभी लुटेरों को दबोच लिया। जिसमें मरांची के कन्हैया, रुपेश, अखिलेश, शेखपुरा के गुलशन शर्मा, बेगूसराय के अविनाश और सोनू शामिल है। 

गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट का ऑटो और नौ मोबाइल सेट भी बरामद किया है। मोकामा पुलिस की इस तत्परता से वाहन लुटेरों में खौफ समा गया है। दरअसल इस इलाके में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। 

मोकामा से विकास की रिपोर्ट

Editor's Picks