Bihar News: पटना में शातिर महिला ने PMCH कर्मी बन कर दिया खेला, ऐसे लगाया लाखों का चुना, राज खुला तो अधिकारियों के उड़े होश

Bihar News: पटना में शातिर महिला ने खुद को पीएमसीएच का कर्मी बताकर बड़ा खेल कर दिया। महिला ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से 49 लाख का लोन ले लिया और फिर...

महिला ठग
पीएमसीएच के नाम पर ठगी - फोटो : social media

Bihar News: पटना में बैंक लोन घोटाले का मामला सामने आया है। जहां पीएमसीएच का कर्मी बताकर एक महिला ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 49 लाख रुपये का लोन ले लिया। इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर निवासी नूतन कुमारी ने खुद को पीएमसीएच का स्थायी क्लर्क बताते हुए सात मार्च 2023 को एजी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 49.70 लाख रुपये का लोन मंजूर कराया था। 

शातिर महिला ने कर दिया कांड 

महिला ने सैलरी स्लिप, पैन, आधार कार्ड और नौकरी से संबंधित फर्जी दस्तावेज बैंक में जमा किए थे। ऋण की राशि उसके खाते में जमा कर दी गई थी। लेकिन 31 नवंबर 2024 को जब बैंक ने दस्तावेजों की जांच की तो सभी कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने महिला के खाते की जांच की, जिसमें यह भी सामने आया कि उसमें सैलरी की कोई एंट्री नहीं होती है।

मकान बनाने के लिए रची साजिश 

मामले की शिकायत बैंक के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख नलिन कुमार ने दर्ज कराई। उन्होंने नूतन कुमारी के साथ डायरेक्ट सेलिंग एजेंट गौतम गंभीर को भी आरोपी बनाया है। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, नूतन ने गोपालपुर थाने के बैरिया स्थित जमीन के कागजात दिखाकर उस पर मकान बनाने के लिए लोन लिया था। जांच में यह भी सामने आया कि उसी समय लोन के लिए आवेदन करने वाली अन्य महिलाओं के दस्तावेज भी फर्जी पाए गए।

नकली दस्तावेज दिखा बैंक को ठगा 

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जालसाज सरकारी विभागों के कर्मी बनकर और नकली दस्तावेज पेश कर बैंकों से लोन ठग चुके हैं। कभी जीपीओ तो कभी बीएसएनएल के कर्मचारी बताकर ठगों ने बैंकों को लाखों का चूना लगाया है। पीएमसीएच का नाम इस्तेमाल कर भी पहले इस तरह के फर्जीवाड़े हो चुके हैं।