Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी की संपत्ति देखकर फटी रह जाएगी आँखें, पत्नी और बेटियों के पास भी है करोड़ों रूपये...

Bihar Election 2025 : बिहार में करोड़पति नेताओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन लौरिया से चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी की संपत्ति देखकर आँखें फटी की फटी रह जाएगी.....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी की
करोडपति उम्मीदवार - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे दोनों प्रमुख गठबंधनों के अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं। चुनावी हलफनामे के विश्लेषण से पता चला है कि 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या महागठबंधन में अधिक है, जहाँ ऐसे 28 उम्मीदवार हैं, जबकि एनडीए में ऐसे प्रत्याशियों की संख्या 22 है। महागठबंधन में सबसे अमीर उम्मीदवारों की संख्या राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में है। राजद के कुल 141 उम्मीदवारों में से 15 प्रतिशत (यानी 21 उम्मीदवार) की संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसे सबसे आगे रखता है। हालाँकि आंकड़ों के मुताबिक विकासशील इंसान पार्टी के  उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह 373 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार इनके पास 2.58 करोड़ की कृषि योग्य भूमि है। जबकि पटना, बेतिया, बांका में इनके पास 57 प्लाट गैर कृषि योग्य भूमि है। पटना, दानापुर समेत अन्य जगहों पर इनके पास 12 कमर्शियल बिल्डिंग है।

एनडीए में BJP और JDU के करोड़पति

एनडीए खेमे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में 10 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले सबसे अधिक नौ उम्मीदवार हैं, इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सात है। भाजपा के उम्मीदवारों में पटना जिले की बिक्रम सीट से लड़ रहे सिद्धार्थ सौरभ सबसे अमीर हैं, जिनकी संपत्ति 42.87 करोड़ रुपये है। सौरभ लगातार दो बार कांग्रेस के टिकट पर यह सीट जीत चुके थे और पिछले साल भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी मुंगेर के कुमार प्रणय हैं, जिनकी संपत्ति 17.78 करोड़ रुपये है।

JDU के सबसे अमीर प्रत्याशी डॉ कुमार पुष्पंजय

जदयू के उम्मीदवारों में बरबीघा सीट से लड़ रहे डॉ कुमार पुष्पंजय सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 71.57 करोड़ रुपये है। जदयू में दूसरे नंबर पर बेलागंज से लड़ रहीं मनोरमा देवी हैं, जो 45.87 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 29 प्रत्याशियों में से चार की संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है, जो प्रतिशत के हिसाब से 14% है और इस मामले में यह राजद के लगभग बराबर है। लोजपा में ओबरा के प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा सबसे अमीर हैं, जिनकी संपत्ति 31.22 करोड़ रुपये है।

महागठबंधन के टॉप-3 धनी उम्मीदवार

राजद के सबसे अमीर प्रत्याशियों में हाजीपुर के देव कुमार चौरसिया (67 करोड़ रुपये), नरपतगंज के दीपक यादव (42 करोड़ रुपये) और बड़हरिया के अरुण गुप्ता (40.9 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं। महागठबंधन के दूसरे बड़े घटक दल कांग्रेस में 10 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार हैं। इनमें सुपौल के प्रत्याशी मिन्नतुला रहमान सबसे ऊपर हैं, जिनकी संपत्ति 37.19 करोड़ रुपये है। वहीं, वीआईपी और आईआईपी के ऐसे एक-एक उम्मीदवार हैं, जबकि वामदलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाला एक भी प्रत्याशी नहीं है।

अन्य सहयोगी दलों की स्थिति

एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में, हम (HAM) के छह प्रत्याशियों में एकमात्र अतरी से उम्मीदवार रोमित कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 18.42 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो (RLMO) में 10 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। रालोमो के सबसे अमीर उम्मीदवार उजियारपुर से लड़ रहे प्रशांत कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 9.33 करोड़ रुपये है। इस तरह, बिहार के इस विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों ने बड़ी संख्या में धनवान उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो चुनावी खर्च और प्रचार के नए आयामों को दर्शा रहा है।