Patna News - पटना में नाला निर्माण स्थल पर हादसा: सरकार के खोदे 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, हालत गंभीर

Patna News - पटना में बुडको द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने निर्माण एजेंसी पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Patna News - पटना में नाला निर्माण स्थल पर हादसा:  सरकार के

Patna  -  राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में बड़े नाला निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में एक बाइक सवार युवक गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि युवक को हल्की चोट आई है।

वही नाला निर्माण में सरिए की चपेट में आता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था । यह हादसा थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर हो रही है।

 मिली जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य बुडको (BUDCO) कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। घटनास्थल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न ही बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ था। 

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोगों ने प्रशासन तथा संबंधित एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय प्रशासन और बुडको की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट