Aiims In Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में थे. पीएम मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा में प्रस्तावित सूबे के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। वहीं पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित भी किया. संबोधन खत्म कर जब सीएम नीतीश मंच पर लगी अपनी कुर्सी की ओर गए तो पीएम मोदी के पैर छुने लगे। यह दृश्य देख सारे लोग अचंभित हो गए. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के अधिकारी भी हरकत में आ गए।
पीएम का पैर छुने लगे सीएम नीतीश
पीएम मोदी ने अपने सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झुकता देख तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया और अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। नीतीश कुमार के इस तरह से पीएम मोदी के आगे झुकने से मंचासीन सभी लोग और पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान भी भौचक रह गए। हालांकि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को हाथ थाम लिया औऱ बाद में नीतीश भी अपनी कुर्सी पर बैठ गए। यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश ने सार्वजनिक मंचों पर प्रधानमंत्री का पैर छुआ है। इसके पहले भी कई बार उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुकर आशीर्वाद लेने की कोशिश की है। साथ ही पिछले कुछ महीनों में कई बार दुहरा चुके हैं कि वे अब एनडीए को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे।
जनसमूह से कहा हाथ उठाइए अभिनंदन करिए
इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है। आज दूसरे एम्स निर्माण की शुरूआत हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री बिहार आए हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप सभी लोग हाथ उठाओ और अपने प्रधानमंत्री का अभिनंदन-नमन करो। नीतीश कुमार ने खुद दोनों हाथ उठाया, इसके बाद जनसमूह से भी ऐसा ही करने को कहा।
पीएम मोदी का अभिनंदन है- नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. आज काफी महत्वपूर्ण दिन है. दरभंगा एम्स निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है. दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. हम एक बात बताना चाहते हैं, 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एक एम्स निर्माण का निर्णय लिया था. वहां एम्स बन गया. जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है. दूसरी बार 2015 में ही तय हो गया था कि एक और एम्स बनेगा. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली जी से हम मिले थे. तब हमने कहा था कि पटना में हो गया है अब दरभंगा में होना चाहिए. 2019 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना आए थे. उस समय भी हमने कहा कि आप जल्दी से इसको बनवाइए. हमने डीएमसीएच को ही एम्स के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया था. लेकिन किसी कारण से वह स्वीकार नहीं हुआ. तब हमने कहा कि उसी जगह पर यानी दरभंगा में ही एम्स का निर्माण होना चाहिए।
CM Nitish Kumar छूने लगे PM Modi का मंच पर पैर, Video हो गया Darbhanga में Viral#darbhanga #AIIMS #PMModi #nitishkumar #ViralVideos pic.twitter.com/ZdKTrxNEiY
— News4Nation (@news4nations) November 13, 2024
दरभंगा मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार कर रहे हैं..
उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार कर रहे हैं. 2500 बेड का बना रहे हैं. पीएमसीएच का भी विस्तार किया जा रहा है और डीएमसीएच का भी विस्तार किया जा रहा है. हमको मालूम है कि जितना हम लोग सोचते हैं उससे बढ़िया ये बनाएंगे. नीतीश कुमार ने उपस्थिति लोगों से कहा कि आप सब लोग नमन करिए इनका, हाथ उठाओ सब... प्रधानमंत्री जी आ गए हैं... हाथ उठाकर सभी लोग स्वागत करो।