Bihar By Election 2024: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज 25 oct को नामांकन का दौर खत्म हो गया . कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सीट से सुरेन्द्र यादव से लेकर लालू यादव तक ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बता दें, सुरेन्द्र यादव के जहानाबाद से सांसद चुने जाने की वजह से बेलागंज सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं.
लालू यादव से लेकर सुरेन्द्र यादव ने किया नामांकन
तरारी विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है .अगर बेलागंज निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल से विश्वनाथ कुमार सिंह, जनता दल यूनाइटेड से मनोरमा देवी,जन सुराज पार्टी से मोहम्मद अमजद, एआईएमआईएम से मो. जामिन अली हसन ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावे परवेज आलम, मंजय कुमार, मुन्ना कुमार, जितेंद्र यादव, अभिषेक कुमार ने भी नामजदगी का पर्चा भरा है. इतना ही नहीं सुरेंद्र यादव ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है. लालू यादव ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बेलागंज सीट से नामांकन दाखिल किया है. चंदन कुमार, विश्वनाथ यादव, शंभू कुमार, तनवीर खान और प्रियंका कुमारी भी बेलागंज सीट से नॉमिनेशन किए हैं.
तरारी विस क्षेत्र से 14 प्रत्याशी
रामगढ़ सीट से 9 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
इमामगंज सीट से इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन