Bihar Bypoll : इमामगंज से कौन लड़ेगा चुनाव, मांझी की पार्टी इस पर लगाएगी दांव ! संतोष सुमन का बड़ा ऐलान, तेजस्वी पर खूब बरसे

Bihar Bypoll : इमामगंज से कौन लड़ेगा चुनाव, मांझी की पार्टी

Bihar Bypoll : बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उपचुनाव होंगे. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने पर मंथन भी शुरू हो चुका है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में होने वाले उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन सहित जनसुराज भी उम्मीदवार उतारने जा रही है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चार में से तीन सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई थी जबकि इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी ने जीत का परचम लहराया. वहीं मांझी के लोकसभा चुनाव में गया से सांसद बनने के बाद अब इमामगंज में उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर एनडीए समर्थन से हम के उम्मीदवार चुनावी ताल ठोंकेंगे. 


हम के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को इमामगंज सीट पर उम्मीदवार तय करने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों के साथ अंतिम दौर की चर्चा के बाद प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा. संभवतः 20 या 21 अक्टूबर को उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा. साथ ही 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की योजना है. हालांकि उम्मीदवार कौन होंगे इस पर उन्होंने पत्ता नहीं खोला. संतोष ने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के नाम हैं जो टिकट की रेस में हैं. उनमे ही किसी के नाम को फाइनल किया जाएगा. 

NIHER


वहीं चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे पर संतोष सुमन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी के राजद को बड़ी मुश्किल से चार सीटों पर जीत मिली. इस बार राजद और महागठबंधन को वह भी नहीं मिलेगा. उन्होंने चारों सीटों पर एनडीए की जीत का बड़ा दावा किया. साथ ही इमामगंज सीट पर फिर से हम की जीत के लिए पूरी तरह से पार्टी को आश्वस्त बताया. 

Nsmch


उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अक्टूबर है. वहीं नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. मतपत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चारों सीटों पर एक साथ 13 नम्वबर को मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट