बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR BYPOLL - नीतीश जी! दो बार नहीं, हर बार करें यह गलती, ताकि बिहार के लोगों की हो भलाई, जानें मीसा भारती ने मुख्यमंत्री की किन गलतियों का किया जिक्र

BIHAR BYPOLL - नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी के साथ दो बार सरकार बनाने पर माफी मांगने को लेकर मीसा भारती ने कहा कि उन्हें गलती बार-बार करनी चाहिए, ताकि बिहार का विकास हो औ यहां लोगों को रोजगार मिल सके।

 BIHAR BYPOLL - नीतीश जी! दो बार नहीं, हर बार करें यह गलती, ताकि बिहार के लोगों की हो भलाई, जानें मीसा भारती ने मुख्यमंत्री की किन गलतियों का किया जिक्र
बिहार के लिए नीतीश जी करते रहे गलतियां- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार, दो बार नहीं बल्कि बार बार यह गलती करते रहना चाहिए, ताकि इससे बिहार के लोगों की भलाई हो और उन्हें रोजगार मिल सके। उक्त बातें पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कही।

 मीसा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में कही गई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी। मीसा ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि उन्होंने दो बार तेजस्वी का साथ देकर गलती की, लेकिन अब यह गलती कभी नहीं होगी। लेकिन बिहार की चाहती है कि नीतीश जी यह गलती बार बार करें। उन्होंने कहा कि सरकार में जब तेजस्वी नीतीश कुमार के साथ थे तो बिहार में लाखों लोगों को नौकरी मिली। यह एक गलती से हुआ। 

मीसा ने कहा कि नीतीश कुमार ही कहते थे कि तेजस्वी यादव कहां से 10 लाख लोगों को नौकरी देगा कहां से पैसा लेगा, लेकिन तेजस्वी यादव ने कर दिखाया। ढाई लाख लोगों को नौकरी दी. उन्हें सैलरी भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं क्यों नहीं नियुक्ति पत्र बांट रहे थे हमारे उनके साथ जाने के बाद ही नियुक्ति पत्र क्यों बटी.

पाटलिपुत्र की सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी है तो अपने नेताओं से ही मांग ले. फोन करके मांग ले हमारे घर जाकर मांग ले। बिहार की जनता से क्यों माफी मांग रहे हैं क्या इसे बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। क्या इससे बिहार के लोगों को फैक्ट्री खुलेगा

उन्होंने अमित शाह के इस बयान पर की राहुल गांधी और विपक्ष के लोग ओबीसी को एकजुट नहीं होना देना चाहते हैं इस पर उन्होंने कहा कि हमने जातिगत गणना कराई किसके पल पर जातिगत गणना हुआ। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया और किसकी सरकार गई। सुप्रीम कोर्ट कौन गया। सुप्रीम जनता में भ्रम नहीं फैलाना चाहि। आप सिर्फ इतना बता दीजिए कि बिहार में फैक्ट्री कब लगाएंगे। प्रधानमंत्री दरभंगा आ रहे हैं उनसे भी सवाल किया जाए ध्यान उधर जाएगा चीनी मिल पर कुछ बोलेंगे कब चाय पियेंगे

भाई को किया बर्थडे विश

अपने भाई के बर्थडे पर उन्होंने कहा कि मैं तो आशीर्वाद देती हूं हमारी उम्र उनके उनको लग जाए और कम से कम बिहार के लोगों भारत के लोगों से मैं कहूंगी कि आप लोग सब मिलकर उनका आशीर्वाद दें और ताकि वह अच्छा काम कर सके 

जनता का हम पर बढ़ा भरोसा

 बिहार में चार सीटों पर चुनाव पर उन्होंने कहा कि मैं दावा तो नहीं करती हूं और लोगों की तरह लेकिन हम लोग जनता के मुद्दे पर काम करते हैं और हमने करके दिखाया है इस विश्वास से हम कहते हैं कि जनता हम पर भरोसा करेंगी और चारों उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के जो है उनकी जीत सुनिश्चित होगी>

REPORT - RANJAN KUMAR



Editor's Picks