Bihar Bypoll : बिहार में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद सांसद सुधाकर सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने विरोधियों को खुलेआम कहा कि अगर गुंडागर्दी करोगे तो 300 बूथों पर लाठी-डंडे से पीटे जाओगे. रामगढ़ से सुधाकर सिंह के भाई अजित सिंह राजद उम्मीदवार हैं. अपने भाई की जीत सुनिश्चित करने के लिए सुधाकर सिंह जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में एक जनसभा को समबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने भाजपा और बसपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही यह भी कहा कि वे गर्म मिजाज हैं और जो लोग आज अतिउत्साह में राजद के लोगों को धमकी दे रहे हैं उन्हें सुधाकर सिंह से टकराना होगा.
सुधाकर ने भाजपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव के समय ये लोग दंगे-फसाद पर उतारू हो जाते हैं. रामगढ़ में भी तनाव पैदा करने के लिए बीजेपी और बीएसपी के लोग उतारू हैं. अति उत्साह में वे लोग राजद के लोगों को धमकी दे रहे है. बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. कई जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का रास्ता रोक रहे, गाड़ियां छेक रहे,गांव में धमकी दिया जा रहा है. ऐसा काम करने के लिए कई लोग जो अति उत्साह में हैं. उन्होंने कहा किऐसा करने वाले इस बात को ठीक से याद रख लें उपचुनाव तो केवल एक साल का है लेकिन उन्हें 5 साल सुधाकर सिंह से टकराना है.
सुधाकर ने कहा कि गुंडों को ठीक करना उन्हें सही से आता है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि तब 3 बूथों पर लाठी-डंडों से पिटाई हुई थी इस बार गुंडागर्दी करेंगे तो याद रखना 300 बूथों पर लाठी- डंडे से पीटेंगे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कौन जीतेगा. लेकिन सांसद के सामने विधायक कुछ नहीं होगा. अगर विधायक बन भी गए तो ऐसे लोगों को घुटनों पर लाना मुझे अच्छी तरीके से आता है . ऐसे गुंडो को सीधा करना भी मुझे आता है
दरअसल, सुधाकर सिंह के बक्सर से सांसद बनने के कारण ही रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है. राजद ने सुधाकर सिंह के भाई और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा से पूर्व विधायक अशोक सिंह, बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक अंबिका यादव के भतीजे पिंटू यादव जबकि प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पार्टी से सुशील सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
अभिजीत की रिपोर्ट