बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Bypoll : बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उमड़े मतदाता... बूथों पर लगी लंबी कतार, सुबह 9 बजे तक 9.12 फीसदी वोटिंग

बेलागंज विधानसभा में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज विधानसभा सीट से राजद, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहाँ राजद से विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी उम्मीदवार हैं.

bihar
belaganj- फोटो : news4nation

Bihar Bypoll : बिहार के बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ.  पहले दो घंटे के मतदान के दौरान मतदाताओं की लम्बी कतार सुबह से ही बूथों के बाहर दिखने लगी. इसका नतीजा रहा है कि बिहार में जिन चार सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें वोटिंग के मामले में बेलागंज तीसरे नम्बर पर है. सुबह 9 बजे तक बेलागंज में 9.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले गए. चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके तमाम जगहों पर मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साह में दिख रहे हैं. 


बेलागंज विधानसभा में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज विधानसभा सीट से राजद, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहाँ राजद से विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी उम्मीदवार हैं. वहीं जनसुराज ने मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव में उतारकर राजद के एम वाई यानी मुस्लिम यादव समीकरण में सेंधमारी करने की बड़ी कोशिश की है. राजद के सुरेन्द्र यादव वर्ष 1990 से यहाँ के विधायक रहे हैं और इस बार उनके लोकसभा चुनाव जीतने के कारण राजद ने उनके बेटे विश्वनाथ को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी अपने इस सुरक्षित गढ़ बेलागंज में फिर से राजद का लालटेन जलता देखना चाहते हैं. 


चार सीटों पर वोट प्रतिशत : बिहार में बुधवार को चार विधानसभा सीटों - बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ - पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी. पहले दो घंटे के दौरान रामगढ़ में सबसे ज्यादा 11.35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं तरारी में सुबह 9 बजे तक 9.30 फीसदी वोटिंग हुई जबकि बेलागंज में 9.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं पहले दो घंटे में सबसे कम वोटिंग इमामगंज में हुई है. यहाँ सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत सिर्फ 8.46 फीसदी रहा है. 


साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमी फाइनल माना जा रहा है.सेमीफाइनल के लिटमस टेस्ट में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है.  इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 33 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. 


Editor's Picks