बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Cabinet Meeting: खुशखबरी...देश की जानी-मानी कंपनी बिहटा में लगाने जा रही बड़ी फैक्ट्री...525 लोगों को मिलेगा रोजगार

मेसर्स ब्रिटानिया इंडस्ट्री लिमिटेड बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक पार्क में बेकरी फैक्ट्री लगाने जा रही है. नीतीश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है. बेकरी फैक्ट्री स्थापित होने से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

Bihar Cabinet Meeting,Britannia company,bakery factory in Bihta, बिहटा, ब्रिटेनिया बिस्कुट फैक्ट्री, बिहार समाचार,नीतीश कैबिनेट मीटिंग
उद्योग मंत्री और ब्रिटेनिया के अधिकारियों के मुलाकात की फाईल- फोटो : Self

Bihar Cabinet Meeting: एनडीए की नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर से बड़े-बड़े उद्योगपति आने शुरू हो गए हैं. देश की जानी-मानी बिस्कुट कंपनी ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर में बेकरी फैक्ट्री लगाने जा रही है. बिहार कैबिनेट ने 236 करोड़ 59,20000 रू के निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन की स्वीकृति दी है. आज 14 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक में उद्योग विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई.

बेकरी फैक्ट्री में 525 लोगों को मिलेगा रोजगार 

मेसर्स ब्रिटानिया इंडस्ट्री लिमिटेड सिकंदरपुर औद्योगिक पार्क में बेकरी फैक्ट्री लगाने जा रही है. राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है. 6250 एमटीपीएस क्षमता की स्थापित होने वाली बेकरी प्रोडक्शन उत्पादन इकाई के लिए 236 करोड़ 59 लाख ₹20000 का निजी निजी पूंजी निवेश होगा. इसके लिए वित्तीय प्रोत्साहन की स्वीकृति दी गई है. इकाई की स्थापना होने पर निवेश के साथ-साथ कुल 525 कुशल एवं अकुशल कामगारों को रोजगार मिल सकेगा.

ब्रिटेनिया के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री से की थी मुलाकात 

बता दें, 5 जुलाई 2024 को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के महाप्रबन्धक (कमर्शियल सप्लाई चेन) ललित सिंह मांगलिया ने बिहार आकर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की थी. उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया था कि पटना स्थित मेरे सरकारी आवास पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के महाप्रबन्धक (कमर्शियल-सप्लाई चेन) ललित सिंह मांगलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। इस दौरान ब्रिटानिया द्वारा बिहटा में स्थापित इकाई के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में ब्रिटानिया के बिहार में विस्तार को लेकर भी विमर्श हुआ । तब उद्योग मंत्री ने कहा था कि मैंने उद्योग विभाग की तरफ से उन्हें हरसम्भव सहायता को लेकर आश्वस्त किया है, जिससे ब्रिटानिया बिहार में निवेश बढ़ा सकें तथा रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो सके।




Editor's Picks