Bihar Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज यानी 19 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसके पहले कैबिनेट की बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन बीते दिन कैबिनेट की बैठक के शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बुधवार को नया शेड्यूल जारी किया गया. इसके तहत अब 20 दिसम्बर को होने वाली कैबिनट बैठक की तारीख बदल गई है और बैठक आज होगी।
पहले 20 दिसंबर को होनी थी बैठक
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुसार कैबिनेट की 20 दिसंबर को होने वाली बैठक अब गुरुवार यानी 19 दिसंबर को ही शाम 5:00 बजे होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक को लेकर शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है इसकी जानकारी सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को दे दी गई है।
कई एजेंडों पर लगेंगी मुहर
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे बैठक में सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे बैठक में कई बड़े फैसला लिया जा सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कई अहम एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश बैठक में कई अहम फैसले ले सकते हैं।
प्रगति यात्रा पर जाने वाले हैं सीएम नीतीश
बता दें कि, 23 दिसंबर से सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। जिसके पहले कैबिनेट की बैठक की जा रही है। इसको लेकर भी बैठक को अहम माना जा रहा है। बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी। मालूम हो कि इसके पहले 3 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगी थी।