बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR Controversial News - मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है, राजद विधायक ने देवी देवताओं को लेकर फिर दिया विवादित बयान

BIHAR Controversial News - राजद के डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने हिन्दू धर्मग्रंथों को लेकर फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है। विधायक के बयान को लेकर अब विरोध शुरू हो गया

 BIHAR  Controversial News - मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है, राजद विधायक ने देवी देवताओं को लेकर फिर दिया विवादित बयान
राजद विधायक ने मंदिरों पर दिया विवादित बयान- फोटो : रंजन कुमार

DEHRI ON SONE - खबर रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से है। यहां राजद के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है तथा कहा है कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है। 

उन्होंने डेहरी के देवरिया गांव में स्थित तकनीकी विद्यालय जीडी ग्रीन पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेज या फिर स्कूल में। क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है। जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है। हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है। 

हिन्दू धर्मग्रंथ में बताया शुद्र

विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह मेरा कहना नहीं है, यह सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं के कही बातों को वह पब्लिक के बीच रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुसंख्यकों को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है, हमें शूद्र कहा गया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया। जिन लोगों ने उनकी सेवा की, उन्हें वैश्य बना दिया तथा जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना। उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया। जबकि मानव मानव एक समान है और प्रत्येक मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए। 

बता दें कि इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया। 

पहले भी देवी देवताओं पर दे चुके हैं विवादित बयान

डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह इससे पहले भी कई बार हिन्दू देवताओं को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने पूर्व में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को लेकर भी कई आपत्तिजनक बयान दिया था।

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks