PATNA : बेतिया राज की जमीन के अधिग्रहण के बाद नीतीश सरकार अब खास महल की जमीन को लेकर एक्शन मोड में है। इस मामले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्री का पद संभालने के बाद अभी तक जैसे पटना में एक ब्लॉक होता था। लेकिन इसको चार भाग में बांटने का काम किए हैं। 10 से 15 दिन के बाद अब चार अंचल काम करेगा। कहा की जो लोग 30 से 40 साल पहले और अब आज का ग्रेटर पटना देखें तो आबादी में जो बढ़ोतरी हुआ है। इसको लेकर हमने चार भाग में बांटा है।
दिलीप जायसवाल ने कहा की यह बड़ी सोच थी। दूसरा की सरकारी जमीन जितने भी है। बिहार के अंदर तो विशेष करके जो अतिक्रमण लोगों ने किया है। माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन को बेचने का काम किया है। उसका एक डाटा तैयार कर रहा हूं। गोपनीय तरीके से हजारों लाखों एकड़ जमीन सरकारी जमीन पर बहुत लोग अतिक्रमण किए हुए हैं या फिर जमीन माफिया के हाथ में है। उसका सारा डाटा बेस तैयार हो रहा है और 2 से 3 महीने के अंदर उन लोगों को या तो खुद जमीन सरेंडर करें।
या फिर सरकार जिस तरह से बेतिया महाराज के 15211 एकड़ जमीन कब्जा कर रखा है। उसको लेकर कानून बनाया है सरकारी जमीन घोषित किया है इस तरह लाखों एकड़ जमीन जो बिहार सरकार का माफिया के चंगुल में है। अतिक्रमणकारियों के चंगुल में है। उस पर भी मेरी नजर है। खास महल पर विशेष करके पटना पूर्णिया और 5 से 6 जिला में है। जहां सरकारी खास महल जो है उस पर बहुत बड़े-बड़े लोग जो हैं उसे खास महल के जमीन को अपने कब्जे में लिए हुए हैं। उस पर एक मसौदा हम लाने की सोच रहे हैं।
कोई एक मसौदा लाकर जो उस पर 50 से 100 साल से रह रहे हैं। उनका मालिकाना हक़ नहीं है तो भूमि राजस्व मंत्री के रूप में मैंने सोचा है की खास महल पर एक मसौदा लाएंगे और उनसे एक मुश्त पैसा लेकर उस जमीन का हकदार बनाने के बारे में सोचेंगे। नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर कहा की अभी गोपनीय तरीके से काम चल रहा है। राजस्व विभाग बहुत दूर तक चला गया है। हमारा यह सब एजेंडा में है।
पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट