Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरूवार 14 नवंबर को होगी. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेजी गई है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है.
नीतीश सरकार के पत्र में कहा गया है कि 14 नवंबर गुरूवार के दिन बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. पूर्वाहन 11.30 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी. इस बैठक में सरकार कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगायेगी. बता दें, दीपावली से पहले 22 अक्टूबर को ही नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी. तब कहा गया था कि राज्य सरकार कर्मियों की महंगाई भत्ता में वृद्धि करने के प्रस्ताव पर मुहर लगायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 14 नवंबर को कैबिनेट की मीटिंग है, संभावना जताई जा रही है कि इस प्रस्ताव पर सरकार कोई फैसला ले.