Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी महिला संवाद यात्रा करने के लिए 225 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. लेकिन जीविका दीदियों को मानदेय भुगतान करने और कर्ज माफ़ी के लिए सरकार कह रही है कि उनके पास पैसे नहीं हैं. ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव रणविजय ने मंगलवार को यह आरोप लगाया. गर्दनीबाग धरनास्थल पर पूरे बिहार से करीब 20 हजार जीविका दीदियों का जुटान हुआ है. जीविका दीदियों ने नीतीश सरकार पर कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए.
रणविजय ने कहा कि सोमवार रात ही पुलिस ने एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार को उठा लिया. माले के विधायक और MLC उन्हें छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे लेकिन उनकी बात भी नहीं सुनी गई. अब सरकार हमारी आवाज दबा रही है. बावजूद इसके हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
जीविका दीदियों की प्रमुख मांगों में मानदेय 25 हजार प्रति माह किया जाना सबसे प्रमुख है. वहीं 5 साल पुराने कर्ज को माफ करने की मांग गई है. मानदेय भुगतान पर लगी रोक को सरकार तुरंत हटाए इसे लेकर जीविका दीदियों का सबसे ज्यादा जोर है.