Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना स्थित नेहरू पार्क पहुंचे । मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन अब्दुल कलाम आजाद के स्मृति स्थल का निरीक्षण में स्थापित हो रही भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा, पार्क के सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, प्रकाश की व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नेहरू पथ का साइनेज हर जगह लगा दिया जाय ताकि लोगों को समुचित जानकारी मिल सके.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ की बधाई देते हुए कहा किइसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
वहां उन्होंने देश के पहले शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद के स्मृति स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के पहले शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि है। उसी को लेकर तैयारिंयों का जयाजा लेने आए है।
इस दौरान उन्होंने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जमकर तारिफ की उन्होंने कहा कि देश के लिए उन्होंने कितना अच्छा काम किया है।
रिपोर्ट- रंजन सिंह