बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर सीएम नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, जानिए कौन थे लौह पुरूष

'देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहीं पटना में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar- फोटो : Social Media

Bihar News : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर रविवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. पटना के पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित समारोह में  राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


वहीं पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. मोदी ने सोशल मिडिया पर लिखा - 'देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए देशवासियों की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।'


सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था उनका निधन 15 दिसम्बर 1950 को हुआ. वे देश के पहले गृह मंत्री रहे. साथ ही भारत को एकीकृत करने के लिए 565 रियासतों को भारत में विलय कराने में अहम भूमिका निभाई. 



वहीं पटना में आयोजित राजकीय समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Editor's Picks