Bihar News : सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या वीडियो की सच्चाई जाने बिना उसे पोस्ट कर कई लोग परेशानी में फंस जाते हैं. दिवाली के त्योहार पर ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पोस्ट किया जो अब विवादों में आ गया है. गिरिराज सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें एक कुत्ता के सामने पटाखा फोड़ा जा रहा है. कुत्ता पटाखा फटने पर भागने के बदले अपने तरीके से हर्षित होता है. बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - This Diwali …Animals are enjoying.
हालाँकि गिरिराज ने जो वायरल वीडियो शेयर किया है वह चीन का बताया जा रहा है. वीडियो में कुत्ता जिस जगह पटाखा फटने पर उछल रहा है वहां पीछे एक होर्डिंग पर कुछ लिखा है. जिस भाषा में लिखा है उसे चीन की भाषा बताया जा रहा है. अब इसे लेकर गिरिराज के प्रतिद्वंद्वी नेताओं ने हमला बोला है. इसमें कथित रूप से दावा किया गया है की गिरिराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है वह चीन में उस समय का है जब चीन के सैनिकों ने भारत के सैनिकों पर हमला किया था. इस ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए चीन ने कुत्ते के साथ पटाखे का वीडियो बनाया था.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी गिरिराज को इस वीडियो पर घेरा है. पप्पू ने गिरिराज को गिद्ध राज बाबू बताते लिखा है. गिद्ध राज बाबू और उनके आका को पता नहीं चाईना से कितना प्यार है? वहाँ के कुत्तों को भी अपना आदर्श मानते हैं तब ही तो चीनी कुत्तों के विडियो को भारत में वायरल कर रहें हैं। वैसे चीन में आतिशबाज़ी तब हुई थी जब उसने हमारे सैनिकों पर हमला किया था।
हालाँकि वीडियो की सच्चाई क्या है इसे लेकर फ़िलहाल गिरिराज सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को चीन का बताकर गिरिराज सिंह को घेरा है.