Jamui - अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लेकर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी अपने पार्टी के कार्यकत्ताओं से बेहतर संवाद स्थापित करने को लेकर सभी जिलों में जाकर कार्यकत्ता सम्मेलन कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा हुए शामिल
इस कड़ी में शनिवार को जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल हैं। इनके अलावा बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह, मंत्री रत्नेश सदा, ललन सर्राफ, MLC विजय सिंह, सरिता देवी, एवं जेडीयू के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरक्त कर रहे है।
जदयू को मजबूत करने का मंत्र देंगे
इसी कड़ी में सभी दिग्गज नेता आज कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे और जमुई जिले में जदयू को मजबूत करने का मंत्र देंगे।
जमुई से सुुमित सिंह की रिपोर्ट