Bihar News - मुंगेर में श्रम विभाग ने बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए सदर प्रखंड क्षेत्र में पूरब सराय और हाजी सूजन में मुर्गा दुकान और वेल्डिंग दुकान में काम कर रहे तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया । उसके बाद मुक्त कराए गए सभी बच्चों का मेडिकल जांच कराने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया।
इस बाबत में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सदर ने बताया कि बाल मजदूर से काम करवाने वाले तीन प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी भी कराया जाएगा। इस मामले में पूरब सराय थाना क्षेत्र के मुर्गा दुकान संचालक मोहम्मद असलम स्वीट कॉर्नर नामक मिठाई दुकानदार इशांत स्वामी तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी सुजान में बिल्डिंग दुकान चलाने वाले मोहम्मद तौफीक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी।
बाल मजदुरों को मुक्त कराने के अभियान में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सदर विक्रम कुमार बरियारपुर के संप्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार बाल संरक्षण इकाई के कमल किशोर सहित परिवार विकास एनजीओ की सदस्य सुनीता और पिंकी शामिल थे।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट