Bihar News - बिहार के मुख्यमंत्री के कल के सासाराम दौरे के दौरान उनके गाड़ी का पॉल्यूशन फेल होने वाली खबर NEWS4NATION पर चलने के बाद अधिकारियों ने अपनी गलती सुधारते हुए आनन- फानन में सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन बनवाया और इसे दुरुस्त किया।
पॉल्यूशन फेल गाड़ी पर एक्शन
पूरे देश में प्रदूषण को लेकर कई राज्य सरकारों के तरफ से तमाम प्रकार के एहतियात बरते जा रहे है। वहीं दूसरी ओर कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिले के दौरे पर आए थे। जहां उनकी सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट फेल पाया गया। इसके बाद इस बात की चर्चा गर्म हो गई कि हर समय नियमों की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री खुद नियमों को ताक पर रख कर सफर का आनंद ले रहे है। इसके बाद परिवहन विभाग के तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। सूबे के मुखिया की गाड़ी का चलान काटा गया है।
सीट बेल्ट का जुर्माना
हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी पर 1000 रुपये के सीट बेल्ट जुर्माना लगाया गया हैं। जिसे अब तक भरा नहीं गया है।
कानून के पालन का सवाल
यह मामला राज्य में वीआईपी संस्कृति और कानून के पालन के दोहरे मापदंडों पर सवाल खड़े कर रहा है। आम नागरिकों पर सख्ती से नियम लागू किए जाते हैं, लेकिन क्या बड़े पदों पर बैठे लोग कानून से ऊपर हैं?
क्रांगेस और राजद ने बोला हमला
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया ही नियमों को नहीं मानेंगे तो बाकी आम जनता क्या करेगी। मुख्यमंत्री को तुरंत चालान का पेमेंट करना चाहिए। चालान जमा करवाकर एक नजीर पेश करें और ध्यान रखें कि आगे से नियमों का उल्लंघन ना हो। वहीं राजद प्रवक्ता ने कहा कि चालान काटने की प्रक्रिया की सराहना करनी चाहिए। ऐसा ना हो कि जिसने चालान काटा उसके प्रताड़ित किया जाए।
सासाराम से रंजन सिंह की रिपोर्ट