बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : बिहार में खनन अधिकारियों और संवेदकों के बीच सांठगांठ की चल रही जांच, मंत्री विजय सिन्हा बोले- दोषी लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

BIHAR NEWS : बिहार सरकार खनन से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने जा रही है. विभागीय मंत्री विजय सिन्हा ने कहा की जांच चल रही है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी...पढ़िए आगे

BIHAR NEWS : बिहार में खनन अधिकारियों और संवेदकों के बीच सांठगांठ की चल रही जांच, मंत्री विजय सिन्हा बोले- दोषी लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा - फोटो : vandana sharma

PATNA : खान एवं भूतत्व विभाग के माध्यम से बिहार के खनन परिदृश्य को स्वच्छ, सुचारू और संभावनामय बनाने के उद्देश्य से कई पहल किए जा रहे हैं । इसके लिए  एक तरफ जहां अवैध खनन पर अंकुश लगाने के प्रयास लगातार जारी हैं, वहीं नवाचार पर आधारित प्रयास भी हो रहे हैं । इसी क्रम में आज पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभागीय समीक्षा के दौरान वर्ष 2023 के दौरान गया और भोजपुर के क्षेत्र में खनन अधिकारी एवं संवेदकों के बीच सांठगांठ से जनित आर्थिक कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं । इन मामलों में विभाग द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए निदेशक के नेतृत्व में सघनता से जांच चल रही है । इसके बाद विभाग सचिव के नेतृत्व में सुनवाई की प्रक्रिया होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों तथा संवेदकों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी । भ्रष्टाचार और राज्य को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले किसी भी हरकत को कतई नहीं बख्शा जाएगा। 

सिन्हा ने आगे कहा कि खनन गतिविधियों को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से हमने अवैध खनन की रोकथाम को जनभागीदारी से भी जोड़ा है। आम नागरिकों की आसूचना के आधार पर कई स्थानों पर अवैध खननकर्ताओं और भंडारकों पर कार्रवाई हुई है। आसूचना दाताओं को उनकी पहचान गुप्त रखते हुए पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था। उन आसूचना दाताओं को मुख्यमंत्री से निर्देश प्राप्त कर हम बहुत जल्द 'बिहारी योद्धा पुरस्कार' के माध्यम से सम्मानित करने जा रहे हैं।

सिन्हा ने कहा कि काफी दिनों से ट्रक चालकों तथा ट्रांसपोर्टर्स की ओर से जाम, सड़क व्यवस्था या अन्य वैध कारणों से चालान लैप्स हो जाने की शिकायतें भी आ रही थीं । जिसके एवज में उन्हें जुर्माना सहित कई परेशानियां झेलनी पड़ती थीं । हालांकि इसके लिए पूर्व से विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचित करने का विकल्प दिया जाता था। अब  उनकी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विभाग की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर ( 9472238821) भी जारी किया गया है। इस नम्बर पर वैध एवं मान्य परिस्थितियों के कारण चालान लैप्स होने की दशा में चालक अपने GPS की हिस्ट्री, लोकेशन, विलंब का कारण और लगे समय की सटीक जानकारी विभाग को उपलब्ध करा कर अनावश्यक परेशानी से बच सकते हैं ।

सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में NDA की सरकार ने खनन उद्योग को उभरता हुआ उद्यम बनाने तथा स्वस्थ एवं स्वछ प्रचालनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। विभाग के सतत प्रयासों से राजस्व संग्रहण को लगातार बढ़ाया गया है। विगत दस महीनों में सतत प्रयासों से हमारी सरकार  राजस्व संग्रहण को दोगुना कर पाने में सफल रही है।

वंदना शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks