LATEST NEWS

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ चेन की छिनतई कर रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े चेन की छिनतई कर रहा बदमाश लोगों ने हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया...पढ़िए आगे

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ चेन की छिनतई कर रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले
चेन स्नैचर गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में महज कुछ ही घंटों के अंदर दो अलग अलग महिलाओं से एक ही थाना क्षेत्र में चेन छिनतई के घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाला एक शातिर अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 

बता दें कि पहला मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु का है। जहाँ एक महिला अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और पता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन झपट कर वहां से फरार गए। हालांकि अपराधियों की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके बाद कुछ ही घंटे के बाद मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बी बी गंज स्थित माई स्थान के समीप जहाँ कुछ महिला शादी समारोह के दौरान देवता पूजन को पहुंची थी। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और देवता पूजन में पहुंची महिला पिंकी देवी जो मूल रूप से वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की रहने वाली है और एक शादी समारोह में यहां शिरकत करने आई हुई थी। उनके गले से सोने का चेन छीन लिया और भागने लगा।

हालाँकि इसी बीच स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक चला रहे अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पकड़े गए अपराधी की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच मौके का फ़ायदा उठा कर एक अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया। इसी बीच मामले की सूचना सदर थाना की पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए अपराधी को अपने हिरासत में लेते हुए थाना पर लाया।

वही मामले को लेकर एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह ने बताया कि आज सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा दो महिलाओं से चेन छिनतई होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक महिला से चेन छिनतई करते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो कटिहार का रहने वाला है। वह संभवतः कोढा गिरोह का सदस्य हो सकता है। पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks