Bihar News: बिहार में जब से नीतीश ने राजद का साथ छोड़ भाजपा के साथ सरकार और गठबंधन बनाया है, राजद नीतीश और भाजपा के राजनीतिक गठबंधन पर सवाल उठाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही है। राजद लगातार ये नैरेटिव सेट करने की कोशिस करती रही है की भाजपा सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ख़त्म करने की साजिश रच रही है.
एक बेहद सामान्य घटना को लेकर एक बार फिर से राजद ने नीतीश के राजनितिक भविष्य पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश बहुत जल्द पैदल होने वाले है. दरअसल पुरे मामले की शुरुआत हुई है एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ साथ पहुँचने को लेकर..
जदयू प्रदेश अध्यक्ष के यंहा एक निजी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगभग एक साथ पहुंचे थे. समारोह में शामिल होने पहुंचे गठबंधन के दोनों बड़े नेता, पहुंचे तो थे साथ साथ ही लेकिन सीएम नीतीश जहां कार में सवार होकर कार्यक्रम में पहुंचे , तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में सीधे हेलीकाप्टर से लैंडिंग की.CM की कार वाली सवारी और उनके उपमुख्यमंत्री के उड़नखटोले वाले इंतजाम ने राजद को तंज कसने का बहाना दे दिया। राजद ने आरोप लगाया कि ये मुक्यमंत्री के रुतबे को कम करने की साजिश है
राजद विधायक मुकेश रौशन ने आरोप लगाया की भाजपा ने सीएम को हाइजेक कर लिया है और धीरे धीरे नीतीश कुमार के राजनैतिक हैसियत को कम करती जा रही है.आने वाले समय में भाजपा नीतीश कुमार को पैदल करने वाली है. सीएम की कार वाली सवारी और उनके उपमुख्यमंत्री के उड़नखटोले वाले इंतजाम पर कटाक्ष करते हुए मुकेश रौशन ने कहा की जिस तरह से आज उड़नखटोले में उड़ते अपने उपमुख्यमंत्री के सामने जिस तरह नीतीश जी सड़क पर दिखे, उससे लगता है कि आने समय में कहीं नीतीश जी को पैदल न कर दें.
हालांकि कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से जब सवाल हुआ तो सम्राट चौधरी ने साफ़ लहजे में बता दिया की आने वाले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा यानी जदयू भाजपा गठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने साफ़ कर दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर गठबंधन में कोई संशय नहीं है.लेकिन राजद जिस तरह से नीतीश और भाजपा के रिश्तों को लेकर लगातार आरोप लगाने का बहाना ढूंढती रहती है.उससे लगता है कि राजद अभी भी बिल्ली के भाग्य से छीका टूटने का इन्तजार कर रही है. यानी नितीश के भाजपा से रिश्ता टूटने का इन्तजार कर रही है.
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार