बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Political News : प्रशांत किशोर के सामने 'जन सुराज' की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता,जमकर चले चप्पल जूत्ते, टूटी कुर्सियां

गया में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। यह बैठक विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य बेलागंज विधानसभा सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने का निर्णय लेना था।

जन सुराज पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा

Bihar Political News : बिहार के गया में विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बुलाई गई बैठक में जमकर बवाल हुआ. कार्यकर्ता बेकाबू होकर आपस में भिड़ गए. जिसको जो मिला तोड़फोड़ मचाने लगा. 

प्रशांत किशोर के सामने ही कार्यकर्ता भड़क गए. पीके माइक से कहते रहे कि दबाव न बनाएं लेकिन उग्र हो चुके लोगों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी . 

 दरअसल, गया के बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के घमासान से पहले जन सुराज में उम्मीदवारी को लेकर हंगामा हो गया जन सुराज ने बेलागंज से मुस्लिम प्रत्याशी को उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया था. पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर प्रेस कांफ्रेंस करके प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर रहे थे, लेकिन इससे पहले देर शाम को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें हंगामा हो गया .

प्रशांत किशोर के सामने हंगामा उपचुनाव के टिकट को लेकर काटा बवाल बेलागंज से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले नेताओं के सपोर्टरों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी. प्रशांत किशोर मंच से भाषण में कहते रहे दबाव नहीं बनाएं हम दबाव में काम करने वाले नहीं हैं.

रिपोर्ट- मनोज कुमार


Editor's Picks