LATEST NEWS

Bihar Police News : बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

अपराध कर लम्बे समय से फरार चल रहे अपरधियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की विशेष कार्रवाई पूरे राज्य में जारी है. इसी क्रम में एसटीएफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर जिले के एक ईनामी अपराधी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

Bihar STF
Bihar STF- फोटो : news4nation

Bihar Police News : बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए के कुख्यात ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि  बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मोतिहारी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया. 


गिरफ्त में आए अपराधी की पहचान मोतिहारी जिला के दस हजार के ईनामी वांछित अपराधकर्मी सरोज कुमार के रूप में हुई है. 26 दिसम्बर को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मोतिहारी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोतिहारी जिला के इस ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. 


सरोज कुमार मुजफ्फरपुर  जिले के कांटी थानाक्षेत्र के कोठी कसवा निवासी अंजनी कुमार ठाकुर का बेटा है. सरोज को जितना (मोतिहारी) थाना काण्ड संख्या 228/13 दिनांक 16. 06.2013 धारा 20 (बी) / 11 (ⅰ)/23 (ⅰ) एन०डी०पी०एस० एक्ट में मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. 


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks