LATEST NEWS

Bihar Political News: गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भड़की कांग्रेस, कहा-हिंदुओं का स्वाभिमान बचाना है तो बांग्लादेश में आरएसएस के साथ जाएं

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भड़की कांग्रेस

Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव से पहले ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान हिंदू समुदाय के अधिकारों और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.यात्रा के माध्यम से भाजपा अपने हिंदू वोट बैंक को मजबूत करना चाहती है. अब सियासी  बवाल शुरु हो गया है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहगा कि गिरिराज सिंह हिंदुओं की स्वाभिमान बढ़ाने की नौटंकी बंद करें. उन्होंने कहा कि इसमें गिरिराज सिंह और उनकी पार्टी दोनों की भलाई है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं की स्वाभिमान बढ़ाने का नौटंकी गिरिराज सिंह कर रहे हैं . उन्होंने पूछा कि बिहार में क्या हिंदुओं की स्वाभिमान खतरे में है

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इतना ही हिंदुओं का स्वाभिमान बचाना है तो बांग्लादेश में आरएसएस के साथ जाएं.दिल्ली में जाकर बांग्लादेश के दूतावास पर धरना देंबिहार में 2025 का चुनाव देखकर यात्रा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

रिपोर्ट-नीरज कुमार सिंह


Editor's Picks