Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को हरियाणा में मिली प्रचंड जीत को लेकर बधाई दी है। साथ ही सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से चुनावी नतीजों पर चर्चा की है। सूत्रों की मानें की मानें तो सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर बधाई दी है। साथ ही दोनों के बीच चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हुई है।
बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल हो गई है। रिकॉर्ड तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। पीएम मोदी से लगातार एनडीए के नेता बात कर बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने भी पीएम मोदी से बात कर उन्हें जीत की बधाई दी है। इसके पहले सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, "हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है"।
दरअसल, हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान हुई थी। बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत थी। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में सफल रही। वहीं हरियाणा में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की स्थिति पिछले चुनाव से तो ठीक हुई लेकिन उसे सिर्फ 37 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने गृह जिला में ही करारी हार का सामना करना पड़ा। आप उम्मीदवार किसी किसी सीट पर हजार वोट के लिए तरस गए।
वहीं हरियाणा में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में झूठ की गोटी पर ‘विकास’ की गारंटी भारी पड़ी। राज्य में तीसरी बार सरकार चुनकर लोगों ने नया इतिहास रचा। राज्यों में भाजपा सरकारें बार-बार चुनी जा रही हैं जबकि 2013 में आखिरी बार असम में कांग्रेस दोबारा सरकार बना पाई थी।