Bihar Politics: बिहार का अल्पसंख्यक समुदाय क्या नीतीश कुमार की पार्टी को वोट नहीं देता है? बिहार की सियासत में यह सवाल अब चर्चा का विषय है। हाल के दिन में जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह का बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए इतने काम करने के बावजूद जदयू को वोट नहीं मिलता है, दूसरे तरफ जदयू नेता गुलाम रसूल बलियाबी के द्वारा नीतीश कुमार को वोट नहीं देने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोग गद्दार होंगे, जैसे दो बड़े नेताओं के बयान पर पूर्व राज्य सभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि निश्चित तौर पर जो काम अब तक अल्पसंख्यक समाज के लिए नीतीश कुमार ने किया है वह पूरी वोट में पहले तब्दील नहीं हुआ है।
लेकिन हाल के उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में अल्पसंख्यक वोट भी भारी मात्रा में जदयू को मिला है और पार्टी के पास भी यह फीडबैक है, उन्होंने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर है 2025 में अल्पसंख्यक समाज की बड़ा वोट इस बार जदयू के पक्ष में रहेगा।
पूर्व राज्यसभा सांसद और जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अहमद अशफाक करीम ने विधानसभा चुनाव के मौसम से पहले कटिहार में जदयू पार्टी से जुड़े हुए अपनी निजी कार्यालय का उद्घाटन किया,इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू के नेता भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह