Bihar Politics: बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने बिहार वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि 2025 में नीतीश कुमार का सफाया हो जायेगा।
झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार
दरअसल, झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में तेजस्वी यादव झारखंड में चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। आज(1नवंबर) सुबह तेजस्वी झारखंड से लौटे हैं। पटना लौटते ही तेजस्वी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रचार तो अभी चल ही रहा है और बीच में छठ है लेकिन माहौल काफी बढ़िया है झारखंड के लोग मौजूदा केंद्र की सरकार से ऊब चुके हैं और महाग़ठबंधन मजबूती से झारखंड में चुनाव लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस हिसाब की योजनाएं झारखंड में चलाई जा रही हैं, चाहे वह मैया योजना हो या फिर पेंशन स्कीम हो चाहे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना हो, उसे लोग काफी प्रभावित हैं। सरकार से जिस हिसाब से हमने लोगों की बिजली का बिल माफ किया है 200 यूनिट बिजली फ्री हम देने जा रहे हैं इसको लेकर जो लोगों का माहौल है वह हमारे पक्ष में है । महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है।
भाजपा के पास मुद्दा नहीं
झारखंड चुनाव में भाजपा घुसपैठियों की बात कर रही है प्रचार के दौरान इस को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है कोई उपलब्धि नहीं है अगर उपलब्धि होती तो वह शायद उपलब्धियां पर बात करते। इनको बेरोजगारी पर बात नहीं करनी, महंगाई पर बात नहीं करनी, गरीबी पलायन पर बात नहीं करनी, झारखंड का एक बड़ा मसला है जल जंगल जमीन को लेकर के यह लोग सब कुछ खत्म करना चाहते हैं।
आरसीपी सिंह को दी शुभकामना
बता दें कि बीते दिन आरसीपी सिंह द्वारा नई पार्टी आप सब की आवाज बनाई गई है जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छी बात है लोकतंत्र में सबको अधिकार है पार्टी बनाने का हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। बिहार एनडीए की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा करने दीजिए यह सब दिखावा है। 2025 में बिहार से एनडीए का सफाया हो जायेगा।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट