बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar teachers transfer posting: नवरात्रि में सीएम नीतीश ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी लागू

transfer posting policy implemented

Bihar teachers transfer posting:  बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी के इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीएम नीतीश ने नवरात्रि में शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मिली जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी जारी कर दी है। सीएम नीतीश के साइन के बाद नियमावली जारी हो गई है। इसकी औपचारिक घोषणा थोड़ी देर में कर दी जाएगी।

बता दें कि, ये नियमावली जारी होने के बाद सक्षमता पास शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक बनेंगे। सक्षमता पास और बीपीएससी टीचर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों की पास के स्कूलों में ही पोस्टिंग होगी। जानकारी अनुसार इस महीने से ऐप पर आवेदन लिए जाएंगे। वहीं इस मामले में थोड़ी देर में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉफ्रेंस कर अधिक जानकारी साझा करेंगे।    

बता दें कि, पिछले तीन महीनों से शिक्षकों और विभाग के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चर्चाएं जारी थी। करीब 82 दिनों के मंथन के बाद आज इस मामले में बड़ा फैसला लिया गया। विभाग की माने तो 30 सितंबर तक तबादला नीति पूरी तरह तैयार कर ली गई थी। आज इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। शिक्षा मंत्री इस मामले में विस्तार से जानकारी देंगे।  

सरकार द्वारा दी गई इस नीति से अब 1.87 लाख शिक्षकों की पोस्टिंग का रास्ता साफ हो गया है। विशेष रूप से वे शिक्षक, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास की थी, उन्हें अब स्थानांतरण के आधार पर पोस्टिंग मिल सकेगी। इस निर्णय से राज्यभर के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है, और उन्होंने इसे सरकार की ओर से नवरात्रि का उपहार करार दिया है। इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षा विभाग को भी उम्मीद है कि इससे स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता बेहतर होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

Editor's Picks