Bihar Vidhan sabha : विपक्ष के हंगामे के बीच सदन पहुंचे सीएम नीतीश, शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन हो रहा भारी बवाल
Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन है। कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्ष का हंगामा जारी है। वहीं हंगामे के बीच सीएम नीतीश सदन पहुंच गए हैं।

CM Nitish Kumar reached vidhan sabha- फोटो : Reporter
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन है। आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही विपक्ष के नेता भारी बवाल काट रहे हैं। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश सदन पहुंच गए हैं। विपक्ष सदन के बाहर पोस्टर लेकर बवाल काट रहे हैं। विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है।
बता दें कि, शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। चौथे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला वक्फ बोर्ड से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं चौथे दिन सदन में विपक्ष ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भारी बवाल काटा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट