Rahul Gandhi : संसद में गुरुवार को भाजपा के एक सांसद चोटिल हो गये. ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की धक्कामुक्की की वजह से वे गिर गए. सीढ़ियों से गिरने के कारण उनके सिर में चोट आई. उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर उपचार के लिए ले जाया गया.
वहीं राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया है और संसद के मेन गेट मकर द्वार पर उनके जमावड़े की वजह से उन्हें संसद के अंदर जाने में भी परेशानी हुई.
राहुल ने कहा कि मैंने उनके साथ कोई धक्का मुक्की नहीं की. उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि आपके कैमरा में सबकुछ होगा. ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे. ये हुआ है. संसद में जाना हमारा अधिकार है. भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाजपा सदस्यों पर आरोप लगाए कि उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संसद में जाने से रोका. इस दौरान धक्कामुक्की की गई. भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी के आरोपों को पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने भाजपा पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया.