Political News: तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए बिहार सरकार की आलोचना की और इसे अत्यंत दुखद बताया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे सरकार में थे, तब गांधी मैदान में रोजगार प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए गए थे, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी आई थी। लेकिन आज उसी मैदान में लोगों पर लाठियां चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध की स्थिति अत्यधिक गंभीर है। महंगाई का सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं पर पड़ता है; यदि परिवार में कोई बीमार हो जाए, तो परिवार का बजट बुरी तरह प्रभावित होता है। यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो माई-बहन मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत युवतियों और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि आर्थिक न्याय का युग आ रहा है, एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ।
रिपोर्ट- अविनाश कुमार