बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Chhath Puja : छठ मनाने पटना क्यों आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, क्या है पूरा प्रोग्राम... डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया खुलासा

जेपी नड्डा छठ के अवसर पर पटना आ रहे हैं. इस वर्ष 5 नवंबर को नहाय-खाय है. वहीं 6 नवंबर को खरना है. छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि अगले दिन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

bihar
chhath /JP Nadda- फोटो : news4nation

Chhath Puja : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. वे 7 नवंबर को पटना आएंगे और सीएम नीतीश संग नाव पर सवार होकर गंगा घाट में अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं का दर्शन करेंगे. जेपी नड्डा के छठ के अवसर पर बिहार आने को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. विजय सिन्हा लखीसराय के दौरे पर आए थे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया और नड्डा के दौरे को लेकर अहम जानकारी दी. 


विजय सिन्हा ने कहा कि जेपी नड्डा का बिहार से खास रिश्ता है. उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उन्होंने पटना से ही पढ़ाई की थी. ऐसे में बिहार की लोक संस्कृति से वे भलीभांति परिचित हैं. छठ को लेकर नड्डा का विशेष लगाव रहा है. वे बिहार की धरती-माटी से जुड़े रहे हैं. ऐसे में उनका बिहार आना बिहार वासियों के लिए गर्व का विषय है. विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बाद भी जेपी नड्डा लोक आस्था के महापर्व पर बिहार आ रहे हैं. 


दरअसल, पटना में पैदा हुए जेपी नड्डा के पिता भी यहीं के थे. जेपी नड्डा की पढ़ाई पटना स्थित संत जेवियर्स स्कूल से हुई. बाद में आगे की पढाई भी उन्होंने पटना से की. वहीं बचपन के दिनों में नड्डा ने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. जेपी नड्डा की शादी मल्लिका नद्दा से 11 दिसंबर 1991 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. हालाँकि युवावस्था में वे बिहार से बाहर गये और अपने निजी-सार्वजनिक जीवन को लेकर अधिकांश समय हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली में सक्रिय हो गये. बावजूद इसके जेपी नड्डा का बिहार से जुडाव बना रहा.


जेपी नड्डा कुछ वर्ष पूर्व भी बिहार आए थे तो उन्होंने अपने कॉलेज का दौरा किया था. कई मौकों पर उन्होंने बिहार और पटना से अपने लगाव को सार्वजनिक रूप से बयाँ किया है. अब इसी क्रम में वे छठ के अवसर पर पटना आ रहे हैं. इस वर्ष 5 नवंबर को नहाय-खाय है. वहीं 6 नवंबर को खरना है. छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि अगले दिन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks