बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट का राजभवन मार्च, पुलिस ने विधायकों को बीच रास्ते में रोका, हुई झड़प

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी की मांगों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने राजभवन मार्च किया है। पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका है। पुलिस और विधायकों के बीच झड़प हुई ह।

Congress and Left march
Congress and Left march to Raj Bhavan - फोटो : Reporter

BPSC Protest: बिहार में पिछले 14 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी का धरना प्रदर्शन जारी है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रह हैं। बीते रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गई थी और उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद से ही बिहार की सियासत गरमा गई है। वहीं अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट की ओर से राजभवन मार्च किया जा रहा है। 

कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों का राजभवन मार्च

कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने विधायकों को रोक दिया है। विधायक राजभवन जाने की जिद्द पर अड़े हैं। विधायकों का कहना है कि वो राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। विधायकों का कहना है कि अभ्यर्थियों पर अन्यथा ही लाठीचार्ज किया जा रहा है। वो इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

14 दिन से धरना दे रहे छात्र

बता दें कि पिछले 14 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। बिहार के बाद इस मामले की आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अब जेएनयू के छात्र आए हैं। पटना में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद अब जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया है।


क्या है मामला 

13 दिसम्बर को पूरे बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा हुई. लेकिन पटना के एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों के वितरण में अनियमितता की शिकायतें आई. इसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया तो बीपीएससी ने पटना केंद्र की परीक्षा रद्द करने की घोषणा. हालाँकि छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए. छात्रों का कहना है कि एक केंद्र की परीक्षा रद्द कि जाती है तो बाद में मेरिट लिस्ट तैयार करने में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसका वे शुरू से विरोध कर रहे हैं. 




बच्चों पर लाठीचार्ज का विरोध

साथ ही पूरे मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की मांग की गई. इसे लेकर पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन भी जारी रहा. इसी दौरान 29 दिसम्बर को गांधी मैदान से आंदोलनरत छात्र जब सीएम हाउस की ओर कूच रहे थे तब उन पर पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया. इसमें कई छात्र घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।

Editor's Picks