Bihar news : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे एनडीए सरकार की नाकामी छुपाने के लिए किया गया लाठी चार्ज कहा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो क्लिक शेयर करते हुए इस घटना पर बिहार की एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया है.
70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाकर पिछले कुछ दिनों से पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. वे पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. लेकिन इसी बीच पटना पुलिस ने बल प्रयोग किया और अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. अब इस मामले में राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर गंभीर सवाल उठाये हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.'
गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को बिहार में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा हुई थी. पटना के परीक्षा केंद्र पर प्रश्नप्रत्र वितरण में धांधली की शिकायत कर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. उस दौरान पटना जिलाधिकारी ने एक छात्र को थप्पड़ भी जड़ दिया था. बाद में बीपीएससी ने पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी. हालाँकि अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी परीक्षा फिर से ली जाए. इसे लेकर पटना में कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान पटना पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट आई.
राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं ने लाठीचार्ज पर बिहार सरकार से सवाल किया है. एक दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा था कि 'चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर #BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है. नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते है लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है। समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है.'