बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics : पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया बद से बदतर, लोगों से की अपील- कहा निजी अस्पताल में ही कराएं इलाज

Bihar Politics : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सूबे के हेल्थ सिस्टम को बद से बदतर बताया है. उन्होंने लोगों से अपील की है की अपना इलाज निजी अस्पताल में ही करायें...पढ़िए

Bihar Politics : पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया बद से बदतर, लोगों से की अपील- कहा निजी अस्पताल में ही कराएं इलाज
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर - फोटो : RISHABH

VAISHALI : बिहार के बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करवाने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं तो वो कैसे महिला संवाद यात्रा निकाल सकते हैं। तेजप्रताप ने दावा किया है कि जिस तरीके से झारखंड चुनाव के नतीजे देखने को मिले हैं वैसा ही स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में देखने को मिलेगा।  कहा की हमलोग बिहार का चुनाव जीतेंगे। 

दरअसल तेज प्रताप यादव हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री का स्थिति डावाडोल हो गया है। इसी को लेकर मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जाना नहीं चाह रहा है और सभी ने प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख मोड़ लिया है। इसीलिए उन्होंने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को वेतन सुविधा देने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करावे। 

BPSC में नॉर्मलाइजेशन लागू करने को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में किए गए प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर तेज प्रताप यादव ने कड़ी निंदा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जब आदमी का अंत समय आता है तब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। 

मुख्यमंत्री के महिला संवाद को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट ,बलात्कार जैसे घटनाए बढ़ रही है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हो रहा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला संवाद यात्रा निकालने से सीएम नीतीश कुमार को कोई फायदा होने वाला नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks