Haryana chunav result: हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के साथ ही इंडिया गठबंधन के अंदर सिरफुटौवल शुरू हो गया है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी दल शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इंडिया गठबंधन नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस को लगता था कि हम अपने दम पर सरकार बना लेंगे।
उनको वहां पर सत्ता में भारीदार नहीं चाहिए। सांसद राउत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को लगा कि हम जीत जाएंगे। अगर सामाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और हमारे जैसे छोटे दल है अगर हम लोगों के खाते में एक दो सींट आ जाती और गठबंधन हुई रहती तो ज़रूर बदलाव होता। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ने जो चुनाव लड़ा है वो बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से लड़ा है। हारी हुई बाज़ी भाजपा ने जीत ली है।
संजय राउत ने कहा कि हरियाणा के साथ जम्मू कश्मीर का चुनाव हुआ। दोनों में 90-90 विधानसभा सीट है। एक जगह भारतीय जनता पार्टी जीती तो दूसरी जगह इंडिया गठबंधन जीती है। दोनों स्टेट का अपना -अपना महत्व है। लेकिन बीजेपी के लिए जम्मू कश्मीर का महत्व सबसे ज़्यादा रहा। 370 हटाया तो 2024 के चुनाव प्रचार में मुद्दा रहा मोदी जी और अमित शाह जी जगह जगह जाकर कहते थे कि हमने 370 हटाई । लेकिन जहां से आपने हटाया वहाँ आप हार गए । जम्मू कश्मीर में हम इसलिए जीते क्योंकि वहाँ उमर अब्दुल्ला और फारूख अब्दुल्ला के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन बना था।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी नें प्रचंड जीत दर्ज की है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली हैं। इस बार प्रदेश में छोटे दलों का सूपड़ा साफ हो गया है। क्षेत्रीय दलों की बात करें तो सिर्फ INLD को दो सीटों पर जीत मिली है, बाकी किसी क्षेत्रीय दल का खाता नहीं खुला। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीट जीतने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी ओर आप सांसद राधव चड्डा ने बिना कांग्रेस का नाम लिए शायराना अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि "हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती, आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती"।