Hemant Soren Oath : हेमंत सोरेन गुरुवार 28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इस समारोह में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख सदस्यों सहित कई महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। सोरेन ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था.
कौन-कौन शामिल हो रहे हैं?
हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की और इस कार्यक्रम के लिए एक लाइव स्ट्रीम यूट्यूब लिंक भी साझा किया। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले राजनीतिक नेताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए हेमंत सोरेन ने कहा, "इस महत्वपूर्ण अवसर पर ऐसे सम्मानित नेताओं का हमारे साथ आना बहुत खुशी की बात है।" सोरेन के झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटें ही हासिल हुईं।
सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सदस्यों को शामिल करेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कुछ दिनों बाद होगा. इसमें कम से कम 10 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. मंत्री पद में किस दल के कितने नेताओं को शामिल किया जायेगा इसका फैसला भी सीएम पद की शपथ लेने के बाद इंडिया की होने वाली बैठक में तय होगा.